TRAI RULE NTO-2.0 लागू हो सकता है इस जून महीने में
जैसे जैसे कोर्ट कि तारीख नजदीक आ रही है TRAI के rule NTO-2.0 और Broadcasters के बीच चल रहे केस को ले कर
तो broadcasters की तिलमिहट दिखाईं देने लगी हैअब हो सकता है broadcast अपना एक नया दुखड़ा रो सकता है कोर्ट के अंदर वो ये कि इस कर्फ्यू (Lockdown) के दौरान मंदी और नुकसान से जुझ रहा है तो ऐसे में Trai के इस rule NTO-2.0 को अभी लागू करना मुश्किल है
ये बात अभी कुछ दिन पहले कुछ tv चैनलो ने भी बोला था कि इस कर्फ्यू (Lockdown) का असर इन के tv चैनलों पर भी पडा है जिससे अब इनके चैनल नुकसान में चल रहे हैऔर कुछ चैनलों ने तो ये भी कहा की अब TRAI को चैनलों के दाम बढ़ाने की अनुमति देनी चाहिए जिससे इन चैनलों को कुछ रहत मिल सके
और दुसरी तरफ TRAI और broadcast पर कोर्ट का फैसला भी इसी जून महीने में आ सकता हैअगर TRAI ये केस जीत जाता है तो सभी मंहगे चैनलों को अपने चैनलों के दाम ₹12 तक या ₹12 से कम करने होंगे
knowledges key