स्टार उत्सव टीवी चैनल आज भी TRP रेटिंग में सबसे उपर की श्रेणी में है
स्टार उत्सव टीवी चैनल बहुत ही लोकप्रिय टीवी चैनल है और इस चैनल पर प्रसारित होने वाले सिरियल भी लोगो को बहुत पसंद हैं और डीडी फ्री डिश पर इस चैनल का प्रसारण फ्री मे होता है तभी इस चैनल को इतनी लोकप्रियता मिलती है
जहा और मनोरंजन के टीवी चैनल अपने चैनल पर समय समय पर नये नये प्रोग्राम लांच करते रहते है वही स्टार उत्सव टीवी चैनल ने नये प्रोग्राम लांच करना बंद ही कर दिया और जो 6-7 टीवी धारावाहिक चल रहे थे उन धारावाहिकों को भी एक एक कर के बंद करते जा रहा है
अभी कुछ दिन पहले ही Mann Kee Awaaz Pratigya धारावाहिक को बंद कर दिया और अभी कुछ दिन पहले ही सिर्फ पांच धारावाहिकों का प्रसारण हो रहा था स्टार उत्सव पर पुरे दिन में तो उस में से भी एक धारावाहिक कसौटी जिंदगी के को भी बंद कर दिया गया था ( 10 दिन पहले ) और अब कल यानी 25 नवंबर से एक और धारावाहिक बंद होने जा रहा है वह धारावाहिक है कहीं तो होगा
अब सिर्फ तीन धारावाहिक ही है जिनका सारा दिन प्रसारण किया जाएगा उन धारावाहिकों के नाम इस प्रकार है – साथ निभाना साथिया, ये रिश्ता क्या कहलाता है और दीया और बाती हम