डीडी फ्री डिश ई-नीलामी में कुछ टीवी चैनल अपने अपने दस्तावेज जमा करा रहे है
जैसा की आप और हम सब जानते है की डीडी फ्री डिश ने 22 मई 2020 रात में डीडी फ्री डिश ई-नीलामी की घोषणा कर दि थी और साथ में यह भी बताया था इस घोषणा में कि जो टीवी चैनलों इस नीलामी में हिस्सा लेना चाहते है वह टीवी चैनल 2 जून 2020 तक अपने दस्तावेज जमा करा सकते है
इसी पर हमने आपको 24 मई 2020 को बताया था की 1 म्यूजिक चैनल ने अपने दस्तावेज आनलाइन ही जमा करा दिये थे और अब आज एक और न्यूज के मुताबिक 2 और टीवी चैनलों ने अपने दस्तावेज जमा करा दिये है
यहा पर ये भी मालूम चला है की इस ई-नीलामी में कुछ ही चैनल हिस्सा लेंगे, एंटरटेनमेंट कैटागिरी के चैनलों का इस नीलामी में भाग लेना मुश्किल दिख रहा है क्योंकि इस कोरोनावायरस और कर्फ्यू के कारण सभी टीवी चैनलों पर एडवोटाइजमेंट (ads) की मंदी का असर दिखाई दे रहा है इसी के चलते अब कोई भी एंटरटेनमेंट का कोई भी टीवी चैनल खतरा मोल नही लेना चाहता
पर जो 2 टीवी चैनलों ने अपने दस्तावेज जमा कराये है उनकी कैटागिरी इस प्रकार है
1. धार्मिक टीवी चैनल (spiritual tv channel)
2. news channel
तो अब तक की न्यूज के मुताबिक 3 टीवी चैनलों ने अपने दस्तावेज जमा करा दिये
1. हिंदी म्यूजिक कैटागिरी टीवी चैनल, 2. धार्मिक कैटागिरी टीवी चैनल (spiritual tv channel), 3. news कैटागिरी टीवी channel
knowledges key