DD FREE DISH का future खत्म होने वाला है?
क्या DD FREE DISH बंद होने जा रहा है?
जैसे की हम सभी जानते है की अभी बहुत सारे टीवी चैनल DD FREE DISH पर से हटाएं जा रहे है और बहुत से टीवी चैनल हटने कि कगार पर है तो क्या अब ये समझना चाहिए कि DD FREE DISH आने वाले समय में बंद हो जाएगा?
हम सब जानते है कि DD FREE DISH एक ऐसा platform है जिस को सबसे ज्यादा ग्रामीण लोग ही इस्तेमाल करते हैं! क्योंकि एक बार DD FREE DISH एंटिना लगवाने के बाद किसी भी तरह का मासिक किराया ( monthly recharge ) नही देना पड़ता इसी लिए dd free Dish पर 3.3 करोड के करीब ग्राहक है
इसी लिए जब भी कोई नया चैनल लांच ( launch ) होता है तो वह DD FREE DISH ई-नीलामी में भाग जरुर लेता है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा दर्शको के साथ जुड सके
पर इस बार ये सभी नये चैनल आये तो थे 44वीं ई-नीलामी के तहत पुरे एक साल के लिए, पर इस कर्फ्यू के दोरान जो मंदी आयी, और ऐड की कमी के कारण अब बहुत से चैनलों को फीस देना भी मुश्किल हो रहा है इसी लिए कुछ चैनलों ने अपने आप को dd free Dish से अलग कर लिया और बहुत सारे चैनल छोड़ने की तैयारी में है
कुछ समय पहले बहुत सारे टीवी चैनलों ने आग्रह किया था की इन सभी टीवी चैनलों की कमाई खत्म हो गयी कर्फ्यू के दौरान तो आब इन सभी टीवी चैनलों की फीस जुलाई 2020 तक माफ़ कर दी जाए
बेशक इस पर हमारे सूचना और प्रसारण मंत्रालय प्रकाश जावड़ेकर जी ने आश्वासन दिया था की इन सभी टीवी चैनलों की फीस को माफ़ कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी होता हुआ दिखाई नही दे रहा
इसी लिए बहुत सारे टीवी चैनलों का बजट हिल गया है ये सभी टीवी चैनल 44वी ई-नीलामी के तहत एक साल के contract पर आये थे पर अब इन को विच में से ही ये dd free Dish platform को छोडना पड रहा है
knowledgeskey