Zee anmol Tv Channel पर अब नए धारावाहिक मिलेंगे देखने को
DD FREE DISH MPEG2 ग्राहकों को अब Zee Anmol TV Channel पर और भी ज्यादा मनोरंजन मिलेगा इसी अगस्त महीने की 31 तारीख से
Zee anmol ने मई 2020 से अपने सभी धारावाहिकों में कोई बदलाव नहीं किया और मई महीने से वो ही सीरियल दिया जा रहा था| वही पर इन दिनों में Sony pal, Star utsav,और Colors rishtey पर बहुत सारे नये धारावाहिकों को दिखाया जा रहा है| पर अब Zee Anmol भी 3 नये धारावाहिकों को दिखाने जा रहा है जो अगले हफ्ते सोमवार से शुरू होने जा रहे हैं
Zee Anmol New Serials Schedule
Zee Anmol पर शुरू होने वाले धारावाहिकों का नाम और समय की जानकारी इस प्रकार है
1. Waris धारावाहिक सोमवार 31 अगस्त रात 10:00 बजे सोमवार से शुक्रवार को दिखाया जायेगा
2. पती परमेश्वर ( Pati Parmedhwar ) ये धारावाहिक भी सोमवार 07 सितंबर 2020 दोपहर 12:00 बजे से 1:00बजे तक दिखाया जायेगा Zee Anmol Tv Channel पर
3. Ishq Subhan Allah ये धारावाहिक भी जल्दी ही शुरू होने जा रहा है Zee Anmol Tv Channel पर